महावीर इंटरनेशनल, मुंबई केंद्र द्वारा होली के रंग, महावीर परिवार के संग
- Anup Bhandari
- May 22, 2024
- 2 min read

मुंबई। महावीर इंटरनेशनल, मुंबई केंद्र द्वारा आयोजित मार्च महीने की मासिक सभा का होली के शुभ पर्व के समय होली के रंग, महावीर परिवार के संग द अंधेरी रिक्रिएशन क्लब में आयोजित हुआ। प्रत्येक मासिक सभा के नियमित कार्यक्रमों के अलावा होली के शुभ अवसर पर एक विशेष अभूतपूर्व अविस्मरणीय रंगारंग संगीतमय कार्यक्रम राधाकृष्ण संग फूलों की रासमय होली जिसे सुधा शर्मा और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं मार्च महीने में जिन सदस्यों का जन्मदिवस है उनको पुष्प देकर अभिनंदन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में काफ़ी समय के बाद, महावीर इंटरनेशनल, मुंबई केंद्र परिवार से बहुत ही अच्छी संख्या में करीब 110 से अधिक वीर विराओ ने उपस्थित रहकर इस अभूतपूर्व कार्यक्रम का उपस्थित सभी वीर विराओ द्वारा राजस्थानी होली के गीतो, एवं कुछ चलचित्र गीतो के साथ साथ मनमोहक श्रृंगार से सजे हुए राधा कृष्ण संग सामुहिक नृत्य और संगितमय होली एवं अंत में स्वादिष्ट भोजन का भरपुर आनंद लिया। इस सभा मे कुछ नए आजीवन सदस्य भी बने। इस सभा मे महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के कई पूर्व पदाधिकारी व मुंबई केंद्र के पदाधिकारी उपस्थित थे। उपस्थित लोगो में वीर घनश्यामनाथ मोदी, वीर राजेंद्र सिंघवी, वीर शांतिलाल कवाड़, वीर विजयसिंह बापना, वीर पारसमल गोलेचा, वीर नेमिचन्द बोकडिय़ा, वीर डॉ नेमिचन्द छाजेड, वीर रिकबचंद बोथरा, वीर मानेक मेहता, वीर अशोक मेहता, वीर सुरेश बापना, वीर सुंदरलाल बोथरा, वीर कंवरलाल डागा, वीर देवीचन्द सालेछा, वीर ज्ञानचंद मेहता, वीर कमल खाबिआ, वीर किशोर खाबिआ, वीर ललित डांगी, वीर रितेश पोरवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को मनोरंजॅक व एतिहासिक बनाने के लिए मशहूर गायिका सुधा शर्मा एवं पार्टी का बहुत बहुत आभार।
कार्यक्रम में श्रीमती नीता बोकाडिय़ा को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंकशास्त्री एवं वास्तु सलाहकार के लिए दादासाहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित होने पर उनका अभिनंदन किया। इसके साथ ही युवा उद्योगपति गजेंद्र भंडारी एवं द अंधेरी रिक्रिएशन क्लब के सचिव विनोद मेहता का शाल व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर इंटरनेशनल मुंबई केद्र के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments