बूसी। पाली जिले के बूसी कस्बे में श्री राम हनुमान मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट मंडल बूसी द्वारा आयोजित चतुर्थ वर्षगांठ के अवसर पर २९ जून २०१६ को मंदिर पर ध्वजारोहण के पश्चात महाप्रसादी की व्यवस्था रखी गई है। समारोह में ३६ कौम के श्रद्धालु शामिल होकर प्रसादी का लाभ लेंगे।
वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर २८ जून २०१६ को शाम को सुंदरकांड पाठ के पश्चात आयोजित विशाल भजन संध्या कार्यक्रम में पाली जिले के मशहूर कलाकार अपनी भव्य प्रस्तुतियों द्वारा पूरी रात श्रद्धालुओं को भक्ति – रस का पान करायेंगे।
२९ जून २०१६ को शुभ मुहूर्त में ध्वजारोहण
ध्वजा के कायमी लाभार्थी परिवार
श्री शिवराजजी लक्ष्मीचंदजी सेहलोत (बूसी/हैदराबाद)
हंसराजजी, शांतिलालजी, मीठालालजी, हुकमीचंदजी, उत्तमचंदजी व गौतमचंदजी सेहलोत द्वारा फरहाई जाएंगे
भजन संध्या और प्रसादी के लाभार्थी
श्रीमान वसनसिंहजी मगसिंहजी वोरा राजपुरोहित (बूसी-कांदिवली-मुंबई)
निवेदक: श्री राम हनुमान मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट मंडल – बूसी परिवार है। समाज सेवी केवलचंद जैन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की हैं कि वे इस समारोह में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित रहकर इस महोत्सव को सफल बनाएं।