मुंबई। भारत डायमंड बुर्स द्वारा एक शानदार प्रदर्शनी का आयोजन बी.के.सी. ग्राउंड में किया जिसका उद्घाटन यूनाइटेड किंगडम के सेलिंग ऑर्गेनाइजेशन, एएलआरओएसए और नेन्हाई यान, वाइस प्रेसिडेंट, शंघाई डायमंड एक्सचेंज द्वारा किया गया। इस शो में अनूप मेहता (अध्यक्ष भारत डायमंड बुर्स), महेंद्र गांधी (अध्यक्ष एमडीएमए), अशोक गजेरा (निर्देशक लक्ष्मी डायमंड) एवं हीरा झवेरात के निर्देशक राजेश बजाज के अलावा कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
हीरा जडित एवं गोल्ड प्लेटेड मर्सडीज वेन्ज कार जो प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रही उसके शिल्पकार बजाज ओवरसीज लिमिटेड के चेयरमेन कमलनयन बजाज रहे। दुनिया की इस सबसे महंगी गाडी मर्सडीज वेन्ज सी क्लास को स्वरास्की डायमंड से जडित, कार को प्रदर्शनी में रखा गया। यह प्रदर्शनी 3 दिन तक चली काफी लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी को हीरा कार्पोरेट घरानों एवं उद्योग जगत के व्यापारियों ने देखा एवं प्रदर्शनी की भूरी-भूरी प्रशंसा की। ज्ञात हो कि शिल्पकार कमलनयन बजाज इससे पुर्व भी विश्व रेकॉर्ड की डबल हैट्रिक लगा चुके हैं जिसमें दुनिया का विशाल साफा (सूरत), विशाल शेरवानी (गोरेगांव), हीरा जडित विशाल शंख (सूरत), गोल्ड प्लेटेड हीरा जडित ताजमहल (सूरत), हीरा जडित एवं गोल्ड प्लेटेड भारतीय कार वाइब्रेंट गुजरात (अहमदाबाद), हीरा जडित एवं गोल्ड प्लेटेड शिवलिंग (सूरत) की प्रदर्शनी में रखा गया था जिसे विश्व रेकॉर्ड लिमका बूक ऑफ गिनिज में दर्ज किया गया।