मेवानगर। मरुधर के महातीर्थ श्री नाकोड़ा तीर्थ में श्री जैन श्वेताम्बर नाकोड़ा पाश्र्वनाथ तीर्थ ट्रस्ट द्वारा शताब्दी गौरव के चेयरमेन सिद्धराज लोढा को सम्मानित किया गया। श्री लोढ़ा सपरिवार नाकोड़ा दर्शनार्थ आये थे। परम भैरव भक्त वरिष्ठ समाजसेवी श्री अमृतलाल पुखराजजी कटारिया संघवी की गरीमामय उपस्थिति में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गणपतराज पटवारी, व्यवस्थापक प्रकाशचन्द (क्क.ष्ट.) जैन, जसवंतराज सिंघी ने राजस्थानी साफा पहनाकर, श्रीफल एवं शॉल ओढाकर उनका बहुमान किया। स्मृतिस्वरूप श्री नाकोड़ा भैरवनाथजी की तस्वीर भेंट की। श्री लोढ़ा ने ट्रस्ट मंडल का आभार जताते हुए कहा कि यह मेरे बड़े सौभागय की बात है। आज मैं अपने आपको धन्य महसूस कर रहा हँू। ट्रस्ट द्वारा श्री अमृतलाल सिंघवी का भी सम्मान किया गया।