खौड़। पुण्यनगरी खौड़ में श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट मेहता का वास, के तत्वाधान में ज्ञान प्रभाकर, विद्वान साहित्यकार, गोडवाड़ भूषण, स्वर्ण संत, भोले बाबा प.पू. आचार्यदेवेश श्रीमद् विजय जयानंद सूरीश्वरजी म.सा., मुनिराज श्री जयकिर्ती विजयजी म.सा., मुनिराज श्री दिव्यांश विजयजी म.सा. एवं तपोनिष्ठ शासनरत्ना साध्वी श्री अमितगुणाश्रीजी (माताजी म.) साध्वी श्री पीयूषपर्णाश्रीजी, साध्वी श्री प्रशान्तपूर्णाश्रीजी की सद् प्रेरणा एवं निश्रा में खौड़ सोश्यल ग्रुप, मेहता का वास द्वारा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रथम नि:शुल्क नोटबुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें सैंकड़ो विद्यार्थीयों को नि:शुल्क नोटबुक वितरण की गई। जिसके मुख्य लाभार्थी परिवार सौ. भाग्यवंतीबेन शांतिलालजी मेहता परिवार थे। इस अवसर पर गुरुदेव ने छात्रों से मन लगाकर शिक्षा ग्रहण कर समाज एवं राष्ट्र उत्थान में अपना योगदान देने की आवश्यकता पर बल दिया।